आफ़त की बारिश,चीनपुर नाला में बच्चा बहा,रकसिया नाले में दो कार व टेंपो

0

हल्द्वानी। भीषण बारिश हल्द्वानी में जानलेवा साबित हो रही है। बारिश के चलते जहां एक छह वर्षीय बालक बह गया। पुलिस उसे ढूंढ रही है लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चला है। वहीं रकसिया नाले में दो कार व टेंपो बह गया। उसमें बैठे लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की जीप भी रकसिया नाले में फंस गई। पुलिस ने भी किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं चंदफार्म चीनपुर नाला में छह बजे बच्चा बहा। बच्चे की तलाशी के लिए दमुवाढूंगा से कठघरिया तक पुलिस ने अभियान चलाया लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चला। शिवपुरी दमुवाढूंगा स्थित रकसिया नाले के उफान में कार सवार आ गए थे। उन्होंने कार से कूदकर जान बचाई। काठगोदाम थाने की सरकारी जीप भी बहाव में फंस गई। आरटीओ रोड सुंदरम बारातघर के मालिक श्याम बाबू शिव मंदिर के भंडारे में शामिल होने के लिए अपने मित्रें के साथ कार यूके 04 एक्स 5315 से जा रहे थे। शिवपुरी दमुवाढूंगा स्थित नाले के पास आगे टेंपो खड़ा था। अचानक रकसिया नाला उफान पर आ गया। कमर भर पानी होने पर श्याम बाबू और उनके मित्र कार से कूदकर किनारे भाग निकले। शिवपुरी निवासी शैलू आर्या अपने मित्र अरूण, पंकज और नाहू की कार यूके 04 के 1213 से छोड़ने बाजार जा रहे थे।रकसिया नाले में अचानक पानी आने पर उन्होंने भी कार से कूदकर जान बचाई। कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा निवासी संजय कुमार का टेंपो बह गया। ग्राम प्रधान मुकुल बल्यूटिया ने बताया कि नाले में एक बछिया बह रही थी। उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं गौला में सिल्ट आने के कारण पेयजल व्यवस्था चरमरा गई और लोग पानी को तरसते रहे। चंदफार्म निवासी विपिन जोशी का पांच साल का बेटा कार्तिक बीती शाम घर के सामने खेल रहा था। अचानक चीनपुर नाले में तेज पानी आने पर वह बह गया। गांव के लोगों ने बच्चे को डूबते देखकर शोर मचाया लेकिन पानी के बहाव के आगे ग्रामीणों की एक नहीं चली। चंद मिनटों में मासूम आंखों से ओझल हो गया। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ डीसी ढौंडियाल, एसडीएम एपी वाजपेयी, मुखानी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, चौकी प्रभारी संजय जोशी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे को पनियाली तक ढूंढने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली।नाले के उफान के कारण दमुवाढूंगा, बिठौरिया, कुसुमखेड़ा, छड़ायल सुयाल, नयाबाद, करायल चतुर सिंह, प्रेमपुर लोसज्ञानी में लोगों के घरों और खेतों में पानी घुस गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.