रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने को बनाई रणनीति
हल्द्वानी। रेलवे भूमि प्रकरण में 30 से 35 हजार लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को आपस में बैठक कर यहां रेलवे जमीन के अधिग्रहण करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह बैठक आज काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में हुई। जिसमें बनभूलपुरा के लोगों को रेलवे भूमि से हटाने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही रेलवे भूमि से कब्जा हटाने के लिए उपयोग में आने मशीनरी को लेकर लेकर भी मंथन किया गया। बैठक में पूर्व में हुए चिन्हीकरण पर सहमति बनी। जिसके पश्चात सार्वजनिक रूप से नोटिस प्रकाशित किया जाएगा। और मुनादी कराई जाएगी। बैठक में फोर्स की रहने की व्यवस्था पर विचार किया गया। बैठक में रेलवे इज्जत नगर मंडल की एडी आरएम विवेक गुप्ता, कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत, डीएम नैनीताल धीराज, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्टð, सीएमओ नैनीताल भागीरथी जोशी, एडीएम अशोक जोशी, नगर मजिस्ट्रेट )चा सिंह, एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार, एसपी अपराध/यातयात डॉú जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी हरबंस सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार, अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।