सुशासन दिवस पर बूथों तक पहुंची सरकार,ग्राम चौपालों का आयोजन
देहरादून/रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रविवार को प्रदेश भर में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने खुद भी चौपाल लगाई। सीएम ने मसूरी विस में डाकरा बूथ में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी।। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने डोईवाला में, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राजपुर रोड के एमकेपी कैंपस में पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्म दिवस एवं सुशासन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश सरकार के मंत्री और शासन, विभागों और जिलों के अधिकारी भी गांवों में चौपाल लगाई गई। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कोटद्वार माल गोदाम रोड, प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला के लच्छीवाला में, सुबोध उनियाल ऋषिकेश के गांधी ग्राम में, गणेश जोशी राजपुर रोड के आंबेडकर नगर में, रेखा आर्य ने रायपुर के तपोवन स्थित बूथ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी में, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर के सोलपुर में, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश छिद्दरवाला में, सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा के दुआलखौला में, सांसद माला राज्यलक्ष्मी मसूरी गोविंदनगर सोसाइटी में, नरेश बंसल विकासनगर में व कल्पना सैनी ऋषिकेश तिलक नगर के कार्यक्रम में भाग लिया। बता दें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी नेताओं को बूथ स्तर पर अपनी स्थिति मन की बात एप पर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को एप पर अपनी उपस्थिति की फोटो अपलोड करनी है। जिके तहत सभी पदाधिकारियों ने अलग अलग बूथों पर मन की बात सुनी। रूद्रपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल की आखरी मन की बात सुनने के लिए विधायक शिव अरोरा खेड़ा द्वितीय शक्तिकेन्द्र के बूथ न 88 पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये सन्देश को कार्यकताओ के साथ सुना। मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल बिहारी को याद करते हुए उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणा का कार्य करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के लिये विकास की सोच बोलने से ज्यादा करने में नजर आती है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए विधायक बोले दिसम्बर 2023 तक गरीबो को Úी राशन की घोषणा करना बेहद सरहानीय कदम है। विधायक अरोरा ने अटल बिहारी की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको याद किया विधायक ने कहा अटल बिहारी भाजपा की नींव रखने वालों में से है एक समय होता था जब संसद में भाजपा के दो सांसद होते थे ओर देश मे कांग्रेस का राज होता था आज देश मे भाजपा की सरकार है ओर देश निरन्तर विश्व गुरू बनने की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अग्रसर है । वही कार्यक्रम में पहुचने पर स्थानीय कार्यकताओ द्वारा विधायक का स्वागत किया। इस दौरान रामप्रकाश गुप्ता, कार्यक्रम सयोजक मुकेश पाल, मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, योगेश वर्मा, पिंटू पाल, गुîóू पासवान, रोहित गुप्ता, चंद्रपाल व अन्य लोग मौजूद रहे।