कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगल में शराब पी रहे युवक को बाघ ने बनाया निवाला,दो दोस्तों ने भागकर बचाई जान

0

रामनगर । शनिवार की देर शाम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे मोहान एवं धनगढ़ी क्षेत्र के बीच जंगल में शराब पी रहे तीन युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ एक युवक को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। दो युवकों ने वहां से भागकर किसी तरह जान बचाई। वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाकर युवक के शव को बरामद कर लिया है। घटना से मृतक के परिजनों में हड़कम्प मचा है। जानकारी के मुताबिक नफीस पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नॉर्मल स्कूल खताड़ी ,सूरज नेगी उर्फ रवि पुत्र पुष्कर सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी, मोहम्मद शमी पुत्र सलीम निवासी ऊंटपड़ाव रामनगर शनिवार की शाम को मोहान क्षेत्र में घूमने गए थे। बताया जाता है कि तीनों युवक पनोद नाले के पास शराब पी रहे थे। अचानक जंगल की ओर से आए बाघ ने हमला बोल दिया। बाघ नफीस जबड़े में दबोचकर जंगल की ओर ले गया। जबकि उसके दोनों साथियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसी बीच वहां से होकर गुजर रहे डंपर चालक ने दोनों को अपने वाहन में बैठाकर वन विभाग तक पहुंचाया। सूचना पर वन कर्मी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। नफीस को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया। अंधेरे में वन विभाग और पुलिस को नफीस का मोबाइल और पेंट ही मिल पाई। अंधेरा अधिक होने के कारण रात में सर्च अभियान रोकना पड़ा। सुबह फिर सर्च अभियान चलाया गया तो नफीस का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। बता दें कि इस क्षेत्र में बाघ के हमले की यह चौथी घटना है। अब तक चार लोगों को बाघ अपना शिकार बना चुका है। क्षेत्र में बाघ की लगातार गतिविधियों को लेकर सीटीआर प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में धारा 144 पूर्व में लगाई गई थी । साथ ही वन कर्मियों की लगातार गश्त भी जारी थी लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के साथ ही वन कर्मियों की लगातार गश्त के बावजूद तीन युवक इस क्षेत्र में शराब पीने कैसे पहुंच गये।

फायरिंग करके बाघ को खदेड़ा
रामनगर। सुबह जब वन विभाग के कर्मी और मृतक के परिजन नफीस के शव को ढूंढते हुए जंगल में शव के पास पहुंचे तो बाघ की दहाड़ सुनकर वनकर्मियों और परिजनों में हड़कम्प मच गया। हाथियों के साथ सर्च अभियान में जुटे वन कर्मियों को बाघ को भगाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द किया।

मृतक के दोस्तों पर केस दर्ज
रामनगर। प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीने पर जहां एक युवक को जान गंवानी पड़ी वहीं मृतक के दोस्तों को भी उनका शौक भारी पड़ गया। मृतक के दोनों दोस्तों के खिलाफ वन विभाग ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया है। युवकों पर बाघ के हमले की घटना ने वन कर्मियों की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं। क्यों कि घटना वाले क्षेत्र में धारा 144 लागू थी इसके अलावा वन कर्मियों को भी गश्त पर लगाया गया था। फिलहाल इस मामले में वन प्रभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.