विधवा के घर में लाखों की चोरी
काशीपुर। बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र में विधवा के मकान पर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने सेफ में रखी लाखों की ज्वेलरी व हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सनसनीखेज वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अल्ली खां निवासी शमा परवीन पत्नी मोहम्मद इरफान का उपरोक्त मोहल्ले में ही मायका है। पता चला है कि गत शुक्रवार को महिला अपने बच्चों को लेकर आवश्यक कार्य बस मायके चली गई। इसी दौरान मौका पाकर घात लगाए चोरों ने छत के रास्ते मकान पर धावा बोलकर कमरे में रखी सेफ को खगांलते हुए सोने की चेन कड़े अंगूठी झुमकी नथ कानों के कुंडल के अलावा चांदी की पायल बिछुआ समेत 10 हजार की नकदी उड़ा दी। महिला ने पुलिस को बताया कि चोरी गए माल की लगभग कीमत 6 लाख के आसपास है। उसने पुलिस को बताया कि शाम को मकान बंद करके वह मां के घर चली गई थी। सुबह बच्चों को स्कूल जाना था। बच्चों को तैयार करने के लिए जब वापस घर लौटी तो कमरे का सारा सामान बिखरा देख उसके पांव तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया है। गभग एक वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी के चलते शमा परवीन के पति मोहम्मद इरफान की मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के बाद बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी महिला पर आ गई। शमा परवीन का कहना है कि पति की मृत्यु के बाद उसके परिजन लगातार यथासंभव मदद करते रहते हैं। उसने यह भी बताया कि चोरी गई ज्वेलरी में से अधिकांश उसकी मां ने बनवा कर दिए।