एएसपी ने लगाई रात्रि चौपाल

0

हल्द्वानी । अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह द्वारा थाना कालाढूंगी में चौपाल के माध्यम से गणमान्य लोगों से मुलाकात कर वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्या एवम उनके सुझाव के साथ उन्हें जागरूक भी किया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में समस्त व्यक्तियों को जागरूक करते हुए कई बिंदु पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें तथा उन्हें इस संबंध में जागरूक करें। उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे उत्तराखंड पुलिस एप को डाउनलोड करते हुए गौरा शक्ति एप में अधिक से अधिक महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाए जाने तथा इस ऐप में मौजूद अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठाने हेतु निर्देशित किया गया। जिन स्थानों पर अवैध शराब या नशीली वस्तुओं की बिक्री होती है उसके संबंध में पुलिस को आवश्यक सूचना देकर जन सहभागिता के माध्यम से नशे का उन्मूलन करने में पुलिस से सहयोग किए जाने हेतु जागरूक किया गया। समस्त लोगों को इस संबंध में भी निर्देशित किया गया कि यदि उनके घर में कोई किराएदार या घरेलू नौकर रहते हैं तो उनका भी शत प्रतिशत सत्यापन थाने में अवश्य करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी व थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत को निर्देशित किया कि यदि नाबालिग बालक वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं उनके माता- पिता को बुलाकर उनकी काउंसलिंग करते हुए जागरूक किया जाए तथा थानाक्षेत्र अंतर्गत घूमने वाले फड़ फेरी वालों व कबाड़ियों आदि व्यक्तियों का भी सत्यापन किया जाए। जनता ने चौपाल को पुलिस की एक अच्छी पहल बताते हुए भविष्य में इस प्रकार की अन्य चौपाल का आयोजन किए जाने हेतु आग्रह किया। ताकि जनता इसके माध्यम से अपने समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.