फिर बढ़ गया कोरोना का खतरा : मुख्यमंत्री ने बूस्टर डोज लगवाने के लिए कल से कैम्प लगाने के निर्देश दिए

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाया जाए। बूस्टर डोज लगवाने के लिए कल से ही कैम्प लगाना शुरू करें व सभी ज़िलों में कंट्रोल रूम सक्रिय किये जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड 19 के जो भी नये मामले आएंगे, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाए। बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। इसका विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कोविड की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज की जितनी आवश्यकता है, शीघ्र केन्द्र सरकार को डिमांड भेजी जाए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी वर्चुअल प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री रंजीत सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार, श्री विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव श्रीमती अमरदीप कौर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। चीन में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोशल मीडिया पर चीन से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। चीन में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में भी कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक्शन में आ गयी है। कोरोना को लेकर देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने आज इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलायी हैं वहीं कई प्रदेशों में भी बैठक बुलायी गयी है। चीन में बढ़ते कोरोना का असर सबसे ज्यादा भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। लगातार तीसरे दिन गुरुवार को गिरावट का सिलसिला जारी है। इसकी बड़ी वजह ये है कि विदेशी निवेशक एक बार फिर सेलिंग के मूड में आ गए हैं। हालांकि भारत में अभी कोरोना के बहुत ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं। कोरोना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरूवार को समीक्षा बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं और अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय , भारत सरकार से सतत संपर्क-संवाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों में जो भी नए केस मिले, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। गंभीर, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से सतत संपर्क-संवाद बनाए रखें। गृह, स्वास्थ्य और नगर विकास विभाग परस्पर समंन्वय के साथ आइसीसीसी को फिर से एक्टिव करने की तैयारी करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.