महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी और जेवर लूटे
रुद्रपुर,31 जुलाई। गत प्रातः मंदिर जा रही वृद्धा को अज्ञात युवक ने धोखे में रखकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके पास से जेवरात, हजारों की नकदी व मोबाइल लूट लिया। महिला को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। आज कुछ होश में आने पर महिला ने अपना नाम पता बताया। जिसके आधार पर उसके परिजनों को घटना से अवगत कराया गया। जानकारी के अनुसार बागेश्वर निवासी 60वर्षीय बसंती पत्नी मोहन सिंह यहां दुर्गा मंदिर धर्मशाला में अपने दामाद शेखर व पुत्री से मिलने आयी थी। गत प्रातः वह पूजा अर्चना करने मंदिर के लिए रवाना हुई। मार्ग में उसे अनजान युवक मिला जिसने खुद को सोमपाल का भाई बताया साथ ही बसंतीको अपने विश्वास में लेने के लिए उसने कई ऐसी बातें कहीं जिससे बसंती को यकीन हो गया कि वह उसका परिचित है। उसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने बसंती को बताया कि वह यहां लोगों का निःशुल्क इलाज करता है। उसने बसंती से रोग के बारे में जानकारी ली तो बसंती ने बताया कि उसे पैरों में दर्द होता है जिस पर युवक ने कहा कि एक्सरे कराना होगा। यह कहकर युवक बसंती को शिवनगर स्थित चामुण्डा मंदिर केसमीप ले गया जहां उसने बसंती से कहा कि एक्सरे के दौरान जेवर नहीं पहने जाते इसलिए सारे जेवर उतारकर पर्स में रख लो। बसंती ने अपने सोने के कुण्डल आदि जेवरात उतारकर पर्स में रख लिये। बताया जाता है कि अज्ञात युवक ने पास से पुड़िया में रखा नशीला पदार्थ बसंती को खिला दिया जिसे खाकर बसंती बेहोश हो गयी। अज्ञात युवक बसंती के पास से पर्स समेटकर रफूचक्कर हो गया। इधर मार्ग पर अज्ञात महिला को बेहोशी की अवस्था में देख लोगों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। आज प्रातः कुछ होश में आने पर वृद्धा ने अपना नाम पता बताया साथ ही कहा कि उसके पर्स में करीब 15हजार कीमत के जेवरात, 10हजार की नकदी व मोबाइल रखा था जिसे अज्ञात व्यक्ति ले गया। समाचार लिखे जाने तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी। इधर घटना की जानकारी मिलने पर वृद्धा के परिजन भी जिला चिकित्सालय आ पहुंचे।