एसटीएफ ने दो और कुख्यात अपराधी दबोचे

0

फौजी की हत्या में शामिल अपराधी और धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ा

रूद्रपुर । कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ ने दो और ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की एक टीम ने पानीपत हरियाणा मे छापा मारकर हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान सेना के जवान की हत्या में शामिल 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरी एसटीएफ टीम ने बाजपुर उद्यमसिंहनगर में दबिश देकर 15 हजार रूपये के इनामी अपराधी की गिरप्तारी किया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घण्टों के अन्दर एसटीएफ टीम ने अलग अलग जगहों से दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत हरियाणा ने 25 जुलाई 2022 को डाक कावड़ यात्रा के दौरान भारतीय सेना में तैनात जवान कार्तिक निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर पर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रूड़की में अभियोग पंजीकृत किया गया था, तब से यह अपराधी लगातार अपनी गिरप्तारी से बच रहा था,जिसकी गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। फरार अपराधी की पानीपत हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने रविवार देर रात्रि उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया दूसरा ईनामी अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र राम सिंह, निवासी चकरपुर मुंडिया पिस्तौर देहात, थाना बाजपुर एक शातिर ठग है, जो कि थाना केलाखेड़ा, उद्यमसिंहनगर से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरप्तारी के लिये एसएसपी उद्यमसिंहनगर मंजूनाथ टिसी ने 15 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की थी। एसटीएफ की कुमायूं युनिट ने इस अपराधी को देर रात में थाना बाजपुर क्षेत्र से गिरप्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पहली टीम में निरीक्षक प्रदीप राणा,उपनिरीक्षक उमेश, कांस्टेबल चमन,अनूप भाटी, कैलाश नयाल, दूसरी टीम में निरीक्षक एमपी सिंह,उप निरीक्षक के0 जी0 मठपाल,हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान,गुरवंत सिंह,अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह कनवाल आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.