तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
नानकमत्ता। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक अभियुक्त को देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अवैध असहलों की बरामदगी हेतु चलाए गए अभियान के तहत थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव द्वारा पुलिस टीम के साथ नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रें में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी तमंचा लिए घूम रहा है। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ सघन कांबिंग अभियान चलाया। पुलिस को निर्माणाधीन पुल ग्राम धूमखेड़ा में एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया और पुलिस के वाहन को देखकर मुड़कर भागने लगा। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने वाहन से उतरे और युवक के पीछे भागने लगे और युवक को दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास एक देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम बिडोरी निवासी कृपाल सिंह उर्फ गोची पुत्र बलवंत सिंह बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी का अपराधी का इतिहास खंगालने में में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध असलहों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, एसआई शंकर बिष्ट, नवनीत कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।