मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ की जॉगिग
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को तड़के अचानक देहरादून के ओएनजीसी स्टेडियम पहुंच गये। यहां खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस में जुटे थे। सीएम को अचानक अपने सामने देख खिलाड़ी उत्साहित नजर आए। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ जॉगिग की और बाद में एक आम आदमी की तरह टी स्टॉल पर चाय पीने पहुंच गए।सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम में भ्रमण के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग की। उन्होंने खिलाड़ियों और खेल भावना से युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए अनेक बिंदुओं पर सार्थक पहल के साथ जागरूक करने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों एवं स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय टी स्टॉल पर एक सामान्य नागरिक की तरह चाय पी और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी फीडबैक लिया। इस दौरान सीएम ने युवाओं से अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा पीढ़ी सही रास्ते पर चलेगी तो देश भी सही दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होने युवाओं से कहा कि वे भविष्य में जिस भी क्षेत्र में कार्य करें, एक नेतृत्वकर्त्ता की भूमिका में कार्य करें। यदि किसी कार्य को पूर्ण मनोयोग एवं दृढ़ निश्चय से किया जाए, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य अनंत ऊर्जा का भंडार है। इस उर्जा को पहचानने की जरूरत है।