कम्पनी का लोगो लगाकर नकली माल बनाने वालों के खिलाफ रपट

0

रूद्रपुर । एक प्रतिष्ठित कम्पनी का लोगो व लेबल लगाकर नकली माल बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज रपट में केस्ट्राल लिमिटेड द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि फरमान पुत्र कबीर हसन निवासी दिलशाद कालोनी पूर्वी दिल्ली ने कहा है कि कम्पनी के भारत में केस्ट्राल लुब्रीकेन्ट, केस्ट्राल ऑयल, केस्ट्राल ग्रीस आदि उत्पाद बाजार में चल रहे है। उच्च क्वालिटी का होने के कारण उत्पादों की अत्यधिक मांग है। कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठाने हेतु अनैतिक कृत्य कर रहे है। कम्पनी के उच्चाधिकारियों को इस तथ्यों की जानकारी होने पर टीम गठित कर इस बावत छानबीन की गई तो जानकारी में आया कि ट्रांजिट कैंप एवं आस पास के स्थानों पर कुछ लोग कम्पनी का ंइस्तेमाल कर रहे हैं तथा कम्पनी का लोगो व लेबल लगाकर घटिया सामान मार्केट में बेच रहे है जिससे कम्पनी की साख गिर रही है तथा आर्थिक क्षति का सामना करना पड रहा है। कुछ लोग कम्पनी के लोगो व लेबल का दुरूपयोग कर केस्ट्राल एक्टिव व एक्सल एक्टिव उत्पाद बनाकर मार्केट में बेच रहे है। घटना की रिपोर्ट थाना ट्रांजिट कैंप व एसएसपी कार्यालय में दी गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.