नशे के इंजेक्शन और कैप्सूलों के साथ दो दबोचे

0

काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में एसओजी टीम ने गश्त के दौरान बाइक पर फर्राटा भर रहे दो लोगों को शक के आधार पर दबोच कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद करने में सफलता पाई। कार्यवाही के बारे में पता चला है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या यूके18 एल/2197 पर सवार होकर फर्राटा भर रहे दो युवकों को एसओजी टीम ने शक के आधार पर धर दबोचा। तलाशी में दोनों के कब्जे से 74 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व 48 प्रतिबंधित कैप्सूल व 3070 रुपए नगद बरामद हुए। एसओजी टीम की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए दोनों नशे के सौदागरों ने अपना नाम दुलीचंद पुर थाना रेहर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश तथा हाल मोहल्ला महेशपुरा किराए के मकान में निवासी अमन सिंह पुत्र नेतराम सिंह तथा दूसरे ने अपना नाम पुष्प विहार कॉलोनी निवासी चांद पुत्र अफजाल बताया। सख्ती करने पर दोनों ने पुलिस को यह भी बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करने वाले किसी अंकुश नामक युवक से वह प्रतिबंधित दवाइयां खरीदकर उसे घूम घूमकर खुदरा बेचने का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस ने जरूरी जानकारी जुटाने के बाद पकड़े गए नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.