बाईपास को जबरन खोलने पर युवक की हादसे में मौत, विधायक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

0

गदरपुर।विगत रात्रि निर्माणाधीन बाईपास को जबरन खोलने पर युवक की हादसे में मौत के मामले में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी विशु ने विधायक अरविंद पाण्डे पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार एनएचएआई एवं केंद्र सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग उठाई है। बता दें बीती रात्रि गदरपुर बाईपास को क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने जबरन खुलवा दिया था। जिसके कुछ देर बाद ही एक युवक की हादसे में जान चली गयी। जिस पर सिद्धार्थ भुसरी का कहना है कार्यदाई संस्था एनएचएआई एवं प्रशासन द्वारा बाईपास को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी जिस पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा जबरन बाईपास को खोला गया जिसका खामियाजा एक परिवार के युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। उन्होंने कहा युवक की मौत के जिम्मेदार क्षेत्रीय विधायक की जबरन जबरदस्ती एवं प्रदेश सरकार है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए यह कहा कि पुलिस ने मौके पर खड़े होकर एनएच खोलने को लेकर कोई भी तत्परता ना दिखाते हुए खोलने से नहीं रोका गया। उन्होंने लापरवाही का आरोप पुलिस प्रशासन पर भी लगाया। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने युवक की मौत के लिए पूरी तरह पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया। उनका कहना था अगर मुख्यमंत्री के विरोध में कोई कांग्रेसी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए काले झंडे दिखाने का काम करता है तो उसको नजर बंद कर दिया जाता है और भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन को लगा दिया जाता है। परंतु केंद्र द्वारा बनाए गए एनएच पर श्रेय लेने की मंशा से क्षेत्रीय विधायक ने जबरन बाईपास को खोला जिसमें एक युवक की मौत हो गई इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक की है वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश संयोजक अनिल सिंह ने परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.