यातायात व्यवस्था में सहयोग करे कावड़िये…डायवर्ट ट्रैफिक व्यवस्था लागू
देहरादून। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जायजा लेने के लिए डीआईजी अजय रौतेला मुनिकीरेती पहुंचे व गंगा रिसोर्ट में टिहरी पुलिस की बैठक ली। बैठक में डीआईजी अजय रौतेला ने निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रियों के साथ पुलिस द्वारा नरमी से बात की जाए, किसी भी मामले को लेकर कांवड़ियों से ज्यादा बहस नहीं करनी, कांवड़ियों के छोटे छोटे मामले जल्द निपटाए जाएं, पुलिस द्वारा गश्त गाड़ी की जगह मोटरसाइकिल से की जाए, अपनी टीमों से रूबरू जान पहचान कर ली जाए आदि निर्देश दिये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ेता चैबे, सीओ नरेन्द्र नगर जेपी जुयाल, सीओ ऋषिकेश विरेन्द्र सिंह रावत, थाना मुनिकीरेती प्रभारी आरके सकलानी, थाना नरेन्द्रनगर प्रभारी मनीष उपाध्याय आदि उपस्थित थे। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने शहर में शिवभक्तों का स्वागत करने के साथ ही उन्हें कानून की हदों में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कावंड़ियों को कानून तोड़कर मुसीबत मोल न लेने का संदेश दिया है। उन्होंने साफ किया कि कांवड़िये हॉकी स्टिक, लाठी डंडे और ऐसे अन्य हथियार लेकर न चलें। ध्वनि विस्तारण यंत्र डीजे आदि का उपयोग हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुरूप ही करें। कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ियों के लिए संदेश देते हुए पुलिस कप्तान ने उनका शहर में स्वागत किया है। उन्होंने कांवड़ियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान नशीले पदार्थो का सेवन न करें। दुपहिया और चैपहिया वाहनों पर ओवरलोडिंग न करें। ट्रेनों और अन्य वाहनों की छतों पर बैठकर यात्रा न करें। ध्वनि विस्तारण यंत्र से शोर न मचाएं। डीजे आदि का इस्तेमाल हाईकोर्ट के दिए दिशा निर्देशों के अनुरूप ही करें। पुलिस की उन पर खास नजर है। समस्त क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार से शुरू हो रहे कांवड़ मेले के चलते पुलिस ने जाम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट की व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार से विभिन्न मागरे पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। इस बार कांवड़ियों के वाहनों को मसूरी नहीं जाने दिया जाएगा।डायवर्ट व्यवस्था के तहत हिमाचल, हरियाणा,पंजाब, उत्तर प्रदेश से विकासनगर चकराता रोड होकर आने वाले कांवड़ियों डाक कावड़ के वाहनों को सहसपुर सेलाकुई से शिवालिक कॉलेज मार्ग से नया गांव चैकी से शिमला बाईपास रोड होते हुए शिमला बाईपास चैक,आईएसबीटी, कारगी चैक से दूधली मार्ग होते हुए डोईवाला की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। हरिद्वार मार्ग की ओर से देहरादून या अन्य मागरे की ओर आने वाले कांवड़ियों के लिए डोईवाला- दूधली मार्ग होते हुए कारगी चैक से आईएसबीटी से सहारनपुर रोडध् शिमला बाईपास चैक से सभावाला की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। सहारनपुरध् आशारोड़ी- सहारनपुर रोड से आने वाले कांवड़ियोंध् डाक कावड़ के वाहनों को आईएसबीटी से हरिद्वार बाईपास रोड, कारगी चैक से दूधली होकर डोईवाला की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। हरिद्वारध् ऋषिकेश से सहारनपुर जाने वाले कांवड़ वाहन इसी मार्ग से वापस सहारनपुर जाएंगे।इस बार कांवड़ियों के वाहनों को मसूरी जाने के लिये प्रतिबंधित किया जाएगा। इन्हें राजपुर डायवर्जन व कुठालगेट पर बैरियर लगाकर रोक लिया जाएगा। इसी प्रकार सहस्त्रधारा जाने वाले कांवड़ियों के वाहनों को आईटी पार्क में रोका जाएगा। किसी भी दशा में कोई भी कांवड़ वाहन मसूरी की ओर नहीं जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून नगर क्षेत्र व मसूरी नगर क्षेत्र को कांवड़ियों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।