एसएसपी ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
रूद्रपुर । सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टिसी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। शहर में चलने वाले टैम्पो, ई रिक्शा, मैजिक आदि के चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही एसएसपी ने यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही खुद को की जान जोखिम में डालने के साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी। उन्होनंे कहा जिस तरह आप अपने और अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं उसी तरह दूसरों के परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर एसपी सिटी मनोज कत्याल, आईपीएस अधिकारी चन्द्र शेखर, इंस्पेक्टर ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, इंस्पेक्टर रुद्रपुर विक्रमराठौर, यातायात निरीक्षक विजयविक्रम, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा,एसआई विपुल जोशी, एसआईदिनेश परिहार, सीपीयू कांस्टेबल दीपक भट्ट, नारायण आदि मौजूद थे।