कांवड यात्रा को पुलिस ने तीन सुपर जोन, नौ जोन और 27 सेक्टरों में बांटा

0

देहरादून। कांवड यात्रा को पुलिस ने तीन सुपर जोन, नौ जोन और 27 सेक्टरों में बांटा है। ऋषिकेश में कंट्रोल रूम बनाया गया है। पूरे मेला क्षेत्र में 76 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। कावड़ मेला क्षेत्र में आने वाले चार जिलों में पुलिस सहित 7 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात, हरिद्वार क्षेत्र में 5 हजार सुरक्षाकर्मी तो ऋषिकेश क्षेत्र के तीनों जिलों में 2 हजार सुरक्षाकर्मी होगे तैनात, पूरे कावड़ मेले में 4 एसएसपी, 12 एडीसनल एसपी, 47 इंस्पैक्टर, 145 सब इंस्पैक्टर होंगे तैनात किये गये हैं। पूरे कावड़ मेला क्षेत्र में 102 हेड कांस्टेबल, 975 कांस्टेबल, 175 महिला कांस्टेबल, 3 पुलिस टीआई, 8 टीएसआई, 12 हेड कांस्टेबल, 92 कांस्टेबल को तैनात किया गया है। इसके अलावा कावड़ मेला क्षेत्र में पीएसी, आईआरबी, एक प्लाटून, एचडीआरएफ की 7 कम्पनी, एटीएस की दो टीमें, पीआरडी के 169 जवान होंगे तैनात रहेगें। कावड़ मेला क्षेत्र में 111 होमगार्ड, बीडीएस की 4 टीमें, डॉग स्काल्ड की 2 टीमें, एसएसबी की 2 टीमों के साथ ही अर्धसैनिक बलों की 10 कम्पनीयॉ होंगी तैनात। कावड़ मेला क्षेत्र में 35 जोन है, जिसमें से 26 जोन हरिद्वार में और 9 जोन ऋषिकेश क्षेत्र के तीनों जिलों में बनाए गये हैं। पूरे कावड़ मेला क्षेत्र में 127 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें से 100 सेक्टर हरिद्वार में और 27 सेक्टर ऋषिकेश में बनाए गये हैं। पूरे मेला क्षेत्र में सीटीसीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.