नशे के सौदागरों की रिकॉर्ड गिरफ्तारी,320 लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई
रूद्रपुर। लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे समाज के दुश्मनों के खिलाफ ऊधम सिंह नगर के कप्तान की प्रतिज्ञा रंग ला रही है और लगातार नशे का व्यापार कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।उधम सिंह नगर जिले की कमान संभालने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जो मोर्चा खोला था वह लगातार जारी है। वर्ष में एक-दो दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन नशे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। डॉक्टर मंजूनाथ टीसी की नशे के कारोबारियों के खिलाफ ली गई प्रतिज्ञा का परिणाम है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष नशे के सौदागरों की रिकॉर्ड गिरफ्तारी हुईं। एसएसपी के निर्देशन में की गई कार्रवाई में इस वर्ष अब तक 5 करोड रुपए से अधिक नशे की सामग्री पकड़ी जा चुकी है। जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी सी के नेतृत्व में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही में कुल 205 अभियोग पंजीकृत किए गए और 320 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में नशे के सौदागर से इस वर्ष चरस-24.639 किलोग्राम,स्मैक-2.995 किलोग्राम, डोडा-14.42 किलोग्राम,नशीली गोलियां-6850,नशीले कैप्सूल -30720,गांजा-243.533 किलो ग्राम, हीरोइन -1.03 ग्राम,अफीम- 9.316 किलोग्राम बरामद किया गया। बाजार में इस समान की अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ तीस हजार आठ सौ पैंसठ रुपए से ऊपर की हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते नशा का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ दहशत है।एसएसपी द्वारा जनपद में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कप्तान की प्रतिज्ञा से पुलिस महकमा पूरी तरह से सतर्क है और प्रतिदिन नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। जिसका परिणाम यह है कि गत वर्षाे की तुलना में इस वर्ष नशे के कारोबारियों के खिलाफ रिकॉर्ड कार्यवाही हुई और उनकी रिकॉर्ड गिरफ्तारी के साथ ही रिकॉर्ड नशे का सामान बरामद किया जा चुका है। समाज को खोखला कर युवाओं को नशे के गîक्के में धकेल रहे इन नशे के कारोबारियों के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टी सी की प्रतिज्ञा रंग ला रही है। समाज के दुश्मनों के इस कारोबारो को नेस्तनाबूद कर कई परिवारों को उजड़ने से बचाया जा रहा है, जो वास्तव में काबिले तारीफ है। कप्तान के इन प्रयासों की जितनी सराहना की जाए कम है।