काशीपुर के युवक को लगी गोली,घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी
रामनगर। ग्राम पूछड़ी में बुधवार की शाम काशीपुर के एक युवक को बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल युवक को पुलिस की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कहीं न कहीं पुलिस कार्यवाही से गुरेज कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम लगभग 6 बजे काशीपुर के मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी आजम पुत्र अफसर अली को बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में दाहिनी टांग में गोली लगी। फायरिंग की आवाज के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जांघ में गोली लगने के कारण युवक बुरी तरह लहूलुहान हुआ। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल मामले का संज्ञान लिया। पुलिस की पूछताछ में घायल युवक ने पहले तो घटना को एक्सीडेंट बताया। बाद में लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगने की बात कही लेकिन पुलिस ने जब शक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि 315 बोर की आवाज तमंचे से उसे गोली लगी है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि तमंचा मौके पर ही कहीं गिर गया। घायल युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में उसकी जिप्सी चलती है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन तत्काल कोतवाली पहुंच गए। एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने घटना की जांच का हवाला देते हुए घायल युवक को छोड़ दिया। सनसनीखेज घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। उधर दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक अग्रवाल पर भी घायल युवक के परिजनों ने डिस्चार्ज करने का दबाव बनाया। फिलहाल उक्त मामला प्रथम दृष्टया बेहद संदिग्ध प्रतीत होता है।