प्रभारी मंत्री ने स्मैक के सौदागरों पर कार्रवाई नही हो पाने पर चिंता जताई ,एसपी को अभियान चलाने के निर्देश
बागेश्वर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा दो दिवसीय दौरे पर जिला भृमण पर पहुँचे। देर शाम जिला मुख्यालय पहुँचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं नेप्रभारी मंत्री का स्वागत किया। जहां सुबह पुलिस के जवानों ने प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।जिसके बाद उनका काफिला भाजपा कार्यालय पहुंचा।उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली व समस्याएं सुनी। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जनपद में बढ़ते स्मैक व इसमें किशोरों के शामिल होने पर चिंता व्यक्त की। कहा कि पुलिस स्मैक को रोकने पर गंभीर नहीं है। जिसे प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया तथा फोन कर नशे के खिलाफ अभियान चलाने और कार्यकर्ताओं द्वारा एसओजी में कार्यरत एक अधिकारी की शिकायत होने की बात कही। और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद एसपी ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।वही मामले में एसपी हिमांशु वर्मा तत्काल भाजपा कार्यालय पहुँचे।जिसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा बन्द कमरे में एसपी के साथ बैठक कर मामले में जानकारी दी।वही प्रभारी मंत्री ने नशे के खात्मे को लेकर चलाए जा रहे अभियान में नशे के सौदागरों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वही पार्टी कार्यालय में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा समस्याएं जानी। कई कार्यकर्ताओं ने बिजली, पानी, सड़क,पर्यटन आदि की समस्याएं रखी। वहीं जनपद में नशे का बड़ते कारोबार व स्मैक पर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में कई किशोर नशे की जद में आने से गए हैं। पुलिस को भी स्मैक के नशेड़ियों व तस्करों को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल रही है। भाजपा के चमोली जिला प्रभारी एडवोकेट कुंदन परिहार ने कहा कि प्रदेश में स्मैक के बढते प्रचलन से युवा व किशोर वर्ग खोखला होता जा रहा है जिसके लिए अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।उन्होंने नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जताई।तथा नशे के सौदागरों पर कार्रवाई नही हो पाने पर चिंता जताई।वक्ताओं ने प्रभारी मंत्री से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की जिस पर उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए बैठक से ही एसपी को फोन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने भी इस शिकायत को गंभीर मानते हुए कहा कि तस्करों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने व कानूनी रूप से सजा दिलाने की आवश्यकता है कहा कि पुलिस नशेड़ियों व तस्करों को किसी भी दिशा में माफ न करे तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।वही नशे के सौदागरों से मिलीभगत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिपं अध्यक्ष बसंती देव,भाजपा चमोली जिला प्रभारी एड कुंदन सिंह परिहार,ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, प्रकाश साह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।