युवक की मौत से भड़के ग्रामीणों ने एसएसपी को घेरा

0

सितारगंज। मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत के मामले को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा थम नहीं रहा है। परिजन और ग्रामीण दोपहर तक शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी नहीं हुए। रविवार शाम हंगामे के बाद सोमवार सुबह जब एसएसपी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने एसएसपी का घेराव करते हुए अपनी मांगें रखी। बता दें ग्राम हलदुआ निवासी अरुण पुत्र कृष्णपाल साथी अजय के साथ बाइक से जा रहा था। तभी बाइक गîक्के से असंतुलित होकर किसी व्यक्ति से टकरा गई। इस दौरान कुछ लोगों ने अरुण और अजय के साथ जमकर मारपीट की। रविवार को अरुण की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे नाराज परिजन ग्रामीण और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कोतवाली आ पहुंचे। उन्होंने अरुण के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था।गुस्साये लोग मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शाम को पुलिस अधिकारियों ने जैसे तैसे मामला शांत किया। सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी पीड़ित परिवार से मिलने हल्दुआ गांव स्थित उनके घर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न मांगो को लेकर एसएसपी का घेराव किया। एसएसपी ने मृतक के पिता एवं परिजनों को ढांढस बंधाते हुये सांत्वना दी। इस मौके पर ग्रामीणों का आक्रोश बरकार था, उन्होंने एसएसपी मंजू नाथ टीसी से मृतक के परिजनों को मुआवजा, सिसैया, हल्दुआ रोड पर पुलिस चौकी एवं ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी कोतवाल को हटाने के साथ ही आरोपियों पर धारा 302 में मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की। एसएसपी ने ग्रामीणों की सभी मांगो को मानते हुये उन्हें पूर्ण आश्वस्त किया। वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मारपीट में घायल दूसरे युवक की सुरक्षा में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। बताते दें मृतक अरुण के साथ उसका भाई अजय भी उसके साथ था। जो कि मारपीट की घटना में गंभीर घायल हुआ था, जिसका उपचार नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिसकी सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में शंका थी। जिस पर एसएसपी ने घायल अजय की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.