ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर लगाने का किया विरोध
सितारगंज। ग्रामीणों ने गाँव के बगल में लग रहे स्टोन क्रेशर का विरोध किया। सोमवार को बमनपुरी गांव के ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधि कारी को ज्ञापन भी दिया। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बमनपुरी गांव के पश्चिम में दशकों से रिहायशी घर व परिवार निवास कर रहे हैं। जहां पर उनकी कृषि भूमिधरी है। जिससे वह कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम में ही नदी बहती है। नदी के पूर्व की ओर गांव की सीमा से लगा ग्राम सिसौना का भाग है। उन्होंने बताया कि सीमा के पास 5 एकड़ का प्लाट में कुछ उद्योगपति स्टोन क्रेशर प्लांट का निर्माण करवाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह स्टोन क्रेशर ग्रामीणों के घर के बिल्कुल नजदीक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टोन क्रेशर लगने से गांव में प्रदूषण होगा, तथा उनके गांव में बाढ़ आदि आने का भी खतरा बना रहेगा। उन्होंने स्टोन क्रेशर को एनजीटी प्रादेशिक इकाई उत्तराखंड द्वारा स्वीकृति मानकों के विपरीत आधार पर प्लांट का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त स्टोन क्रेशर प्लांट को नही लगवाने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अजय कठायत, राजू नगदली, भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रताप सिंह मटियाली, जीवन सिंह मटियाली, हरेंद्र सिंह, तेज सिंह नेगी, अंकुर लाल शाह, मान सामन्त, मोहन सिंह नेगी, पूरन सिंह, वीरेंद्र बिष्ट, नंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।