दारोगा के खिलाफ अधिवक्ताओं का पारा हाई

0

काशीपुर। वयोवृद्ध अधिवक्ता शफीक अहमद के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता तथा गैर कानूनी ढंग से ली गई रकम को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानी मंगलवार को भी अधिवक्ताओं ने दारोगा के खिलाफ कार्यवाही ना होने के एवज में कचहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से पुलिस प्रशासन एवं एसएसपी का पुतला दहन किया। इस दौरान गुस्साए अधिवक्ताओं ने तल्ख लहजे में चेतावनी दी कि यदि दरोगा को अभी यहां से नहीं हटाया गया तो भविष्य के परिणाम और गंभीर होंगे। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता उत्तराखंड पुलिस का असली चेहरा देख चुकी है। कहां कि प्रतीत होता है कि पूरे पुलिस प्रशासन ने एस आई नवीन बुधानी को रंगदारी तथा अवैध वसूली के लिए विशेष तौर पर कटोराताल पुलिस चौकी में तैनात किया है। अधिवक्ताओं की इस आंदोलन में काशीपुर के अलावा जसपुर तथा बाजपुर के भी अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन देते हुए मामले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में संजय चौधरी, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी ,सचिव प्रदीप कुमार चौहान, अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगीया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी ,पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं रहमत अली खान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य व बार काउंसिल के सदस्य हरीश नेगी एडवोकेट वीरेंद्र चौहान, आलोक माथुर ,अब्दुल रशीद, उमेश जोशी ,संजय रोहिला, राम कुवर चौहान, अनिल सहरावत आनंद स्वरूप रस्तोगी,ओमप्रकाश अरोरा,अजय अरोरा आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.