मोबाइल लूट का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
काशीपुर। गिरीताल जैसे पॉश इलाके में हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूट के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गिरीताल इलाके में अज्ञात बदमाश द्वारा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू की। बताया गया कि लगभग 4 दर्जन से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद कानून के हाथ मुजरिम के गिरेबान तक जा पहुंचे। बीती शाम क्षेत्र में बदमाश की टोह ले रही पुलिस ने रामनगर रोड स्थित एस आर एफ फैक्ट्री के पास से लुटेरे को दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम ग्राम थापलिया गांजा, पोस्ट बजुनिया, थाना हल्दू चौकी, थाना कालाढूंगी, कोटाबाग जनपद नैनीताल निवासी गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी बताया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की कमी को पूरी करने के लिए वह इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। पूछताछ में पुलिस को उसने यह भी बताया कि इससे पूर्व वह रामनगर रुद्रपुर वा हल्द्वानी जैसे शहरों में भी मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश की कब्जे से लूट के दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करते हुए जरूरी जानकारी जुटाने के बाद विभिन्न धाराओं में चालान कर अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया। करवाई करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा के अलावा एसआई नवीन बुधानी कांस्टेबल प्रेम कनवाल गिरीश मठपाल सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।