फरियादियों की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारणः डीएम

0

रूद्रपुर। जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा- नीरज ऽैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन- सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 75 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। जिला अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा पानी की निकासी, आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा विद्यालयों के सम्बन्ध मे जिन अभिभावको द्वारा शिकायते दर्ज कराई गई है, उन विद्यालयो का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करे। जन सुनवाई दिवस में फातीमा पत्नी युसुफ नि0 वार्ड न0 2 जगतपुरा रूद्रपुर द्वारा मकान पर कब्जा किये जाने, चन्द्रपाल पुत्र श्री रामनिहाल नि0 ढकिया गुलाबो काशीपुर द्वारा कृषि भूमि पर कब्जा किये जाने, करनदास छाबडा ग्राम कनकपुर तह0 किच्छा द्वारा नाली निर्माण के कार्य से सन्तुष्ट न होने, नन्दराम पुत्र श्री रामचरन नि0 सेमलपुरा पो0 शहदौरा तह0 किच्छा द्वारा वर्ग 4 की भूमि का विनियमितीकरण चाहने के संबंध मे, राकेश जोशी पूर्व बी0डी0सी0 मैम्बर ग्रासभा भगवानपुर वि0ऽ0 रूद्रपुर द्वारा पट्टðे धारको के पास से कब्रिस्तान को अन्यत्र जगह देने के संबंध मे, विपिन कुमार पुत्र श्री वेदप्रकाश रम्पुरा वार्ड न0 6 रूद्रपुर द्वारा रूद्रपुूर सीर गोटिया एन0एच0 74 के जद मे आये स्थित मस्जिद के अतिक्रमण वाले भाग को हटाये जाने के संबंध में, ऽचेडू सिह पुत्र श्री पूसा सिह नि0 नवलपुर तह0 जसपुर एवं समस्त ग्रामवासी/क्षेत्रवासी द्वारा बरसात के सीजन में ग्राम नवलपुर में बाढ के ऽतरे को रोके जाने के संबंध मे, हरदेव सिह पुत्र स्व0 हरजीत सिह नि0 मौ0 पहाडगंज वार्ड न0 4 रूद्रपुर द्वारा घरेलू कनेक्शन पर दो माह का 56000 बिल भेजकर अनावश्यक एवं मनमाने ढंग से आर्थिक एवं मानसिक उत्पीडन किये जाने के संबंध मे, मुख्तयारे ऽास द्वारा श्रीमती रामरती देवी सैयद हसन सदस्य स्वंत्रन्घ्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी तह0 किच्छा द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम कराने के संबंध में आदि से सम्बन्धित थे। जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्टð, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, एसपी कमलेश उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डां0 अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.