भाजपा ने किया पुलिस का राजनीतिकरण-हरीश रावत

0

भाजपा सरकार में वास्तविक विकास के बदले हो रहा है अपराध व अपराधियों का विकास, कानून व्यवस्था राम भरोसे
काशीपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड में पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पुलिस का राजनीतिकरण कर दिया है। जिसक दुष्परिणाम राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। यहाँ कुंडेश्वरी रोड पर एक रिसार्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य के अनेक हिस्सों में हत्या जैसे गंभीर अपराध बढ़ रहे हैं। विकास के बजाय राज्य में अपराधियों व आपराधिक घटनाओं का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसका ज्वलंत उदाहरण हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव है जहाँ भाजपा ने पुलिस का इस्तेमाल कर जिला पंचायत पर कब्जा कर लिया।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों का बोलबाला है। वहीं हल्द्वानी में भी पुलिस की लचर व्यवस्था ने अपराधियों को बेखौफ कर दिया है। बीते रोज हल्द्वानी में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की हत्या हो, या स्वर्ण व्यवसायियों पर फायरिंग और धमकी के मामले हों इन सब से जाहिर होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। हरीश रावत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहना चाहते हैं कि वह राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में काम करें।पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूरी तरह राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि जेल से अपराधी हत्या की सुपारी दे रहे हैं। रंगदारी की मांग आम हो गई है। हरीश रावत ने कहा कि अपराध बढ़ने के लिए खनन, जमीन और शराब के धंधे मुख्य हैं। जगह जगह रिसार्ट बनाकर भी संगठित रूप से अपराधों की बाढ़ आ रही है। जिसे नियंत्रण करने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह असफल नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की खस्ता हाल सड़कों को लेकर भी भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राज्य की तमाम सड़कों की हालत बता रही है कि विकास कितना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शरीर के लिए नाड़ी तंत्र का सही होना जरूरी है उसी प्रकार राज्य की सड़कें जब तक ठीक नहीं होती तब तक विकास का दावा खोखला ही है। हरीश रावत ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी भाजपा सरकार को दोषी ठहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.