सर्राफा व्यापारियों को मिली सुरक्षा: रंगदारी मांगने वाले कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा
काशीपुर(उद संवाददाता)। काशीपुर के तीन सर्राफा व्यापारियों से फोन पर 1.30 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने के मामले को केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गंभीरता से लेते हुए मामले में जिले के पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने के आदेश दिये हैं। बता दें काशीपुर के सर्राफा व्यापारी पुरूषोत्तम वर्मा, विवेक वर्मा और गौरव अग्रवाल ंसे सेटेलाइट फोन के जरिये एक करोड़ तीस लाख की रंगदारी मांगी गयी हैं। ये रंगदारी अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और गोल्डी बरार के नाम से मांगी गयी है। रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस धमकी से व्यापारियों में दहशत है। इस मामले की जानकारी मिलने पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दूरभाष पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और काशीपुर के एसपी चन्द्रमोहन सिंह से मामले की पूरी जानकारी ली और प्रकरण को गंभीर बताते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये। अजय भट्ट ने कहा कि इस तरह की दहशत गर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें और पीड़ित व्यापारियों को हरसंभव सुरक्षा और सहायता उपलब्ध करायें। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मामले को लेकर पीड़ित व्यापारियों से भी बात कर मामले की पूरी जानकारी ली और मामले सुरक्षा मुहैया कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। अजय भट्ट ने कहा कि व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है। धमकी देने वाले कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। नगर के तीन सर्राफा कारोबारियों से मोबाइल फोन पर लाखों की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर सर्राफा कारोबारियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पहली घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर मेन मार्केट स्थित आनंद ज्वेलर्स एवं रत्न केंद्र के स्वामी विवेक वर्मा पुत्र मुरारी लाल ने बताया कि मेन बाजार में आनन्द ज्वैलर्स के नाम से उसका प्रतिष्ठान है।शाम किसी अनजान व्यत्तिफ ने लगभग शाम 4 से 5 के बीच अन्जान नम्बर 447459622808 से फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को लोरेन्स विश्नोई का आदमी बताकर 30 लाख रुपये की मॉग की। रंगदारी की रकम न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी गई। इस घटना के बाद से सर्राफा कारोबारी बेहद दहशत में है। इसी तरह रंगदारी के एक अन्य मामले में मेन मार्केट स्थित श्री गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया कि दोपहर 4.40 मिनट पर 447459622808 मो0 नम्बर से कॉल आयी। कॉल करने वाले ने बोला कि तू गुरु ज्वैलर्स से बोल रहा हैं। 50 लाख रुपये का इन्तजाम कर ले नही तो तूझे शूट कर दिया जाएगा। कॉल करने वाले ने अपना नाम गोल्डी बरार बताया और कनाडा का रहने वाला बताया। इसी तरह रंगदारी के तीसरे मामले में अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपयों की रंगदारी न देने पर परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत एक नवंबर को समय करीब 05.03 मिनट शाम जब वह अपने घर पर मौजूद था इसी दौरान मोबाईल न0 983750331 पर काल आया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं पंजाब मोगा जेल से बोल रहा हूँ। मेरा आदमी आऐगा और 50 लाख रुपये का इन्तजाम करके रखना। फोन काटने के तुरंत बाद दोबारा दूसरे नंबर से कॉल आई। तीसरे नंबर से कॉल आने पर सर्राफ ने फोन कट कर दिया। इस घटना के बाद से वह बेहद दहशत में है। इस तरह काशीपुर में एक दिन के अंदर तीन सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं।