सावन के पहले सोमवार को नगर के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

0

रूद्रपुर,30जुलाई। सावन मास के पहले सोमवार को आज नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रें के सभी शिवालयों में हजारों की संख्या में शिवभक्त उमड़ पड़े और उन्होंने पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान शंकर की विधिवत आराधना कर परिवार एवं सभी की सुख समृद्धि की कामना की। नगर के श्री लक्ष्मी नारायण सनातन धर्म पांच मंदिर, बृहस्पतिदेव मंदिर, शनिदेव मंदिर, मंदिर मनकामेश्वर, शिवशक्ति मंदिर, श्री अग्रवाल धर्मशाला, दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, दूधिया बाबा मंदिर, अटरिया देवी मंदिर, श्री नवदुर्गा मंदिर सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रें के विभिन्न मंदिरों में तमाम शिवभक्तों ने जल, फल, फूल, दूध, दही, बेलपत्री आदि पूजा सामग्री चढ़ाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रूद्राभिषेक किया। प्रथम सोमवार को शिव भक्तों ने उपवास भी रखा। बरसात के बावजूद शिवभक्तों ने उत्साह से पूजा अर्चना की। मदिरो को फूल मालाओं व रोशनीं से भव्य रूप से सजाया गया। पांच मंदिर के पुजारी पं-शास्त्री जी ने बताया कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से शीघ्र प्रसन्न होते है ओर जीवन में सफलता मिलती है। इसी महीने में मॉ पार्वती ने शिव की घोर तपस्या की थीं और शिव ने उन्हें दर्शन भी दिये थे। सावन में शिव द्वारा पार्वती को सुनाई गईं अमरत्व कथा सुनाने से पापों से मुक्ति मिलती हैं। सावन में शिव की आराधना का विशेष महत्व है। इस महीने भगवान शिव की पूजा विधि विधान से की जाये तो हर मनोकामना जल्द पूरी हो जाती हैं। मंदिरों के बाहर पूजा सामग्री बेचने के स्टाल लगे थे साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अनेक मंदिरों के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। उधर करतारपुर रोड सुवा नगला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी आज आज तड़के से जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पंचामृत के साथ ही फल फूल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.