दो दिन मनेगा धनतेरस: बाजार में बर्तन, ज्वैलर्स, वस्त्र, इलैक्ट्रोनिक शोरूमों में ग्राहकों की उमड़ी रहीभीड़
रूद्रपुर। दीपावली से पूर्व धनतेरस पर बाजार में लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है। बताया जाता है कि इस वर्ष करीब 27 वर्षों के पश्चात धनतेरस पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार त्रयोदशी तिथि आज सायं 6 बजकर 55 मिनिट से प्रारम्भ होगी और कल सायं 6 बजकर 05 मिनट तक रहेगी। जिसकारण धनतेरस पर इस बार बाजार में दो दिन तक खूब धन बरसेगा। धनतेरस पर खरीददारी करना शुभ माना जाता है। जिसे देखते हुए आज लोग खरीददारी करने घरों से निकल पड़े। बाजार में बर्तन, ज्वैलर्स, वस्त्र, इलैक्ट्रोनिक, रेडिमेड, मिठाई,मोबाईल, फर्नीचर, वाहन आदि के शो रूमों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही है। दो दिनों में नगर के व्यापारियों द्वारा करोड़ों रूपयों का कारोबार करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। नगर के सबसे बड़े इलैक्ट्रिक शो रूम गुरू मां इलैक्ट्रोनिक्स में ग्राहकों की खासी भीड़ दिखाई दी। यहां ग्राहकों द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, मोबाईल, माइक्रोवेव, वेक्यूम क्लीनर, गीजर इत्यादि की भारी छूट के साथ जमकर खरीददारी कर रहे र्हैं। वहीं शो रूम की तरफ से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को उपहार भी दीपावली भेंट के रूप में दिये जा रहे हैंे। वहीं ज्वैलर्स शो रूम में अल्मोड़ा ज्वैलर्स, कमल ज्वैलर्स, गुरू मां ज्वैल्स आदि में ग्राहकों द्वारा सोने चांदी के गहनों के साथ दीपावली पूजन के चांदी के सिक्के भी खरीदे गये। इधरं मिठाई की दुकानों में नावल्टी स्वीट एण्ड फास्ट फूड, बीकानेर स्वीट्स, नवरंग रेस्टोरेंट, मंगलम स्वीट्स, लवली स्वीट्स आदि में स्वयं के लिए एवं उपहार में देने लिए लोग तरह तरह की स्वादिष्ट मिठाईयां खरीदते दिखाई दिये। मुख्य बाजार के विभिन्न मार्गों में स्थित बर्तनों की दुकानों में लोगों ने बर्तनों की भी खूब खरीददारी की। इसके अतिरिक्त वस्त्र, रेडिमेड, मोबाईल, फर्नीचर तथा नये वाहन की खरीददारी करने में भी लोगों ने काफी रूचि दिखाई। नगर का बाजार दीपावली की रौनक से पूरी तरह से गुलजार है। इसके अतिरिक्त बाजार में फड़ ठेली पर रेडीमेड़ वस्त्र, पूजा सामग्री, सजावटी झालरें, मिट्टी की मूर्तियां, कैलेण्डर, बर्तन, मिठाई आदि बेचने वाले छोटे व्यायसाईयों ने भी दो दिन अच्छी बिक्री की। धनतेरस का पर्व कल सायं तक मनाया जायेगा।