छत्तरपुर में खून खराबा,दर्जनभर से अधिक घायल
रुद्रपुर,30 जुलाई। गतरात्रि पंतनगर थाना क्षेत्रंतर्गत छतरपुर कालोनी में एक विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडों, धारदार हथियार व लात घूंसे बरसाये जिससे दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आ गयीं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी मौके पर आ पहुंचे और दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दे दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम छतरपुर में बीते दिनों एक युवती के घर से लापता हो जाने के पश्चात गांव के ही दो परिवारों में तीखी तकरार हुई थी। हालांकि घटना के कुछ दिन पश्चात युवती घर वापस लौट आयी लेकिन दोनों पक्षों के बीच रंजिश हो गयी। बताया जाता है कि गत सायं इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के कुछ लोगों के बीच पहले तीखी नोंकझोंक हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग आ पहुंचे और उनमें खूनी संघर्ष छिड़ गया। एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर आ धमके जहां उन्होंने परिजनों पर लाठी, डंडों, धारदार हथियारों व लात घूंसों से हमला शुरू कर दिया जिस पर दूसरे पक्ष द्वारा भी अपने बचाव के लिए हमलावरों पर वार किया। इस घटना में एक पक्ष के पूजा पुत्री लालधारी, रामचन्द्र पुत्र लालधारी, मोनिका पुत्री रामचन्द्र, लालधारी पुत्र देवधर, किशन पुत्र रामचन्द्र, काजल पुत्री रामचन्द्र, कल्पती देवी पत्नी सत्यनारायण सहित अन्य लोगों को गंभीर चोटें आ गयीं जबकि दूसरे पक्ष के मीना पत्नी रामचौधरी, स्वामीनाथ पुत्र रामासन, बैजनाथ पुत्र रामासन व काजल पुत्री स्वामीनाथ सहित अन्य लोगों को चोटें आ गयीं। घटना के समय ग्राम में अफरा तफरी का माहौल हो गया और तमाम ग्रामीण दोनों पक्षों को अलग करने में जुट गये। घटनाकी सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुचे और उन्होंने दोनों पक्षों को तितर बितर कर घटना की विस्तार से जानकारी ली और गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां मोनिका और लालधारी की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया जबकि अन्य घायलों का उपचार कराया गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष चौकी में डटे हुए थे।