रिसेप्शनिस्ट अंकिता हत्याकाण्ड का मामला हाईकोर्ट पहुंचा: एसआईटी से स्टेटस रिपोर्ट स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश

0

नैनीताल। ऋषिकेश के वनंत्रा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए एसआईटी से केस डायरी के साथ स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई तीन नवंबर नियत की है। बता दें पौड़ी जिले के यमकेश्वर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में 19 साल की अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह 18-19 सितंबर से अचानक गायब हो गई, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली थी। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर ही अंकिता का शव 24 सिंतबर को चीला नहर से बरामद किया गया था। अंकिता हत्याकांड में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे और होटल के मालिक पुलकित आर्य का नाम सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया था। इस मामले के बाद बीजेपी ने विनोद आर्य को पहले ही निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है। पौड़ी गढ़वाल के आशुतोष नेगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अंकिता हत्याकांड के बाद यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट के निर्देश पर वनंत्रा रिसोर्ट में बुलडोजर चलवाकर केस से संबंधित अहम सबूत नष्ट कर दिए गए। अंकिता के कमरे से चादर तक गायब कर दी गई। याचिका में पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए एसआईटी को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए तीन नवंबर की तिथि नियत की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.