स्कार्पिओ खाई में गिरी,दो की मौत
देर रात हुई घटना, सुबह मिली घटना की जानकारी
टिहरी/टनकपुर(उद ब्यूरो)। टिहरी के सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो व्यकित्यों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता रविवार की सुबह चला। रविवार की सुबह वाहन चालकों ने मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में स्कॉर्पियो पलटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों कार सवारों के शव खाई से निकाले गए। दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। जिनमें से एक की शिनाख्त अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी के रूप में हुयी है जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी के पास देर रात पिकप ने स्कूटी को टक्क मार दी । हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। स्कूटी सवार युवक टनकपुर से चंपावत की ओर आ रहा था। शनिवार देर रात 27 वर्षीय कमल भट्ट पुत्र डुगर देय भट्ट निवासी कन्युड़ा चंपावत अपनी स्कूटी संख्या यूके 03 बी 7646 टनकपुर से चंपावत को लौट रहा था। रात्रि में चल्थी में एक पिकअप वाहन संख्या यूके 18 सीए 4310 जो टनकपुर की ओर जा रहा था ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार व्यकित् की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही चल्थी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी सवार व्यकित् को चंपावत जिला अस्पताल भेजा। चंपावत जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया है। मृतक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। 25 अप्रैल को कोट अमोड़ी के बगेला से उसकी शादी हुई थी। इस घटना से पत्नी माया देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।