कुंडा थाना क्षेत्र छावनी में तब्दील : देर रात तक हाईवे जाम,यूपी की एसओजी व पुलिस टीम पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज,
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में देर शाम यूपी पुलिस की दबिश के दौरान झड़प के बीच हुई फायरिंग में जसपुर के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। भरतपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर कुंडा थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर यूपी पुलिस के अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर दूसरी ओर फाययरिंग की घटना में तीन पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें एक की हालत नाजुक है। पुलिस ने रातों रात मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम भरतपुर थाना कुंडा निवासी ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरुताज सिंह भुल्लर पुत्र सुखविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग 6 बजे दो गाड़ियों में 10 से 12 लोग उसके घर आए और गाली गलौज करते हुए खुद को ठाकुरद्वारा पुलिस बताया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें एक व्यक्ति की तलाश है। यह कहते हुए वह घर में घुस गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों की पिस्टल से निकली एक गोली ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर के सीने में लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने वाले चार पुलिसकर्मियों को मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया गया। उधर दूसरी ओर घायल महिला को काशीपुर के अस्पताल में उपचार के लिए लाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली गुस्से से लाल ग्रामीणों ने सैकड़ों की तादात में हाईवे पर पहुंचकर करारा जाम लगा दिया। तब तक पुलिस के अधिकारी भी भारी मात्रा में फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जनपद उधम सिंह नगर के अलावा अन्य जिलों से भी बड़ी मात्रा में फोर्स बुलाई गई। फिलहाल पुलिस ने सनसनीखेज तरीके से घटित घटना में तहरीर के आधार पर यूपी पुलिस के 10 से 12 कर्मियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 452, 302, 504, एवं 120 बी आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के बाद स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने हर तरह की सतर्कता बरतते हुये पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टी सी स्वयं मौके पर रहकर सभी जरूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस सशस्त्र बल तैनात किया गया है। जिसमें पीएसी, क्यू आरटी फायर सर्विस, दंगा नियंत्रण दल, क्यूआरटी व रेगुलर पुलिस का भारी बल शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैनात हैं।
घटना के पीछे है अवैध खनन का खेल
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में हुई दुखद घटना जिसमें एक महिला की मौत और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए के पीछे खनन का खेल है। बीते माह 13 सितंबर की रात उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुछ डंपर पकड़े गये थे। बताते हैं कि ये डंपर उत्तराखंड से आ रहे थे। खनन अधिकारी अशोक कुमार ने इन डंपरों को रोका ठाकुरद्वारा के उपजिलाधिकारी परमानंद भी वहाँ पहुँच गये। जैसे ही खनन माफिया को डंपर पकड़े जाने की सूचना मिली तो वह अपने गुर्गों के साथ पहुंच गया और उकसाकर डंपर पकड़ने वाली टीम पर हमला कराकर डंपर छुड़वा दिये।ठाकुरद्वारा पुलिस ने इस घटना में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। पुलिस मामले के आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पचास हजार के इनामी बदमाश आबिद हुसैन निवासी गोपीवाला को भी पुलिस नहीं पकड़ पाई। आबिद को बीते सोमवार को एसटीएफ की बरेली यूनिट ने गिरफ्तार किया था।डिलारी के कांकरखेड़ा निवासी जफर को भी पुलिस इस मामले में तलाश रही थी। उस पर भी पर मुरादाबाद पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस को जैसे ही ये सूचना मिली कि आरोपी जफर ऊधमसिंह नगर के कुंडा थानाक्षेत्र में फार्म हाउस में छिपा हुआ है। थाना प्रभारी योगेेंद्र कुमार सिंह भी इस दौरान वहीं मौजूद थे। बताते हैं कि जैसे ही पुलिस और एसओजी टीम ने आरोपी को पकड़ा तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। यहां जमकर बवाल हुआ। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डी आई जी के मुताबिक वहाँ जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया। पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसमें छह पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।