सौरभ बहुगुणा ने मुझे जेल भिजवाया है, उनको मारना है चाहे जितना रूपया खर्चा हो जाय..हत्या की साजिश रचने के चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रूद्रपुर/सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश करने के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के पास से 2 लाख 70 हजार की नगदी भी बरामद की गयी। बता दें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की उत्तर प्रदेश के शूटर से हत्या कराने की साजिश रची जा रही थी। बदमाश ने मंत्री की रेकी कर शूटरों की पूरी टीम तैयार कर ली थी। लेकिन सुपारी की बात लीक हो गई। इसपर पुलिस ने रविवार को चार आरोपितों के विरु( गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में कहा गया की हीरा सिह पुत्र चम्बाराम निवासी कोटाफार्म सिसौना थाना सितारगंज जो थाना सितारगंज से पूर्व में गेहू चोरी के मामले में जेल गया था। तथा उक्त व्यक्ति अवैध रूप से खनन का कार्य भी करता है। हीरा सिह गेहू चोरी वाले मामले में स्वयं को जेल भिजवाने का वेवजह कैबिनेट मन्त्री ,मंत्री पशु पालन डेरी, मत्त्य विभाग व प्रोटोकोल उत्तराखण्ड सरकार सौरभ बहुगुणा को दोषी मानता है और मंत्री से रंजिश रखता है। उसके द्वारा जेल में रहने के दौरान सतनाम सिह पुत्र बलविन्दर सिह निवासी सिरसाफार्म थाना बहेडी जो थाना किच्छा से अफीम के मामले मे जेल गया था, को बताया कि मंन्त्री सौरभ बहुगुणा ने मुझे जेल भिजवाया है, उनको मारना है चाहे जितना रूपया खर्चा हो जाय। तब सतनाम सिंह अपने दोस्त मो0अजीज उर्फ गुîóू निवासी किच्छा का नाम लेकर कहता था कि वह बडा अपराधी है उसके सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के शूटरो के साथ है वह उनसे बात कर लेगा और काम करा देगा। जब तुम बाहर निकलोगे तो हरभजन सिह तुम्हे गुîóु से मिलवा देगा। इस प्रकार हीरा सिंह मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करने हेतु षडयंत्र कर रहा था। इस बात की जानकारी मंत्री के साथियो को मिली तो उन्होंने जानकारी जुटानी शुरू कर दी, जब से हीरा सिह जेल से छूटा तब से उस पर नजर रखते थे इस बीच जब मंत्री सितारगंज में 2 अक्टूबर को आये थे उनके विधानसभा भ्रमण के दौरान कुछ स्थानो पर उसे देखा। तहरीर में उमाशंकर ने कहा कि मै व मेरे साथी जो मन्त्री के पास काम करते है उस पर नजर रख रहे थे। इस दौरान जानकारी हुई कि सतनाम सिह पैरोल पर आया है हीरा सिह उससे मिल रहा है तथा हीरा सिह ने सतनाम सिंह व उसके दोस्त हरभजन सिंह तथा एक अन्य व्यक्ति मो0 अजीज उर्फ गुîóू निवासी किच्छा जिसके उत्तर प्रदेश में अपराधियों से सम्पर्क है, के साथ मिलकर अपने षडयंत्र को अन्तिम रूप देने की योजना बना रहे है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की की और तत्परता दिखाते हुए हीरा सिह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह और मो0 अजीज उर्फ गुîóु को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से सुपारी के लिए दिये गये पांच लाख में से 2 लाख 70 हजार रूपये की रकम भी बरामद की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.