विश्व हेपेटाईटिस डे पर रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर आयोजित

0

किच्छा। विश्व हेपेटाईटिस डे के मौके पर किशोर अस्पताल द्वारा विशेष रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ समाज सेवी लाला यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेन्द्र चावला, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा- बृज किशोर, सीता किशोर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह एवं पालिकाध्यक्ष महेन्द्र चावला ने किशोर अस्पताल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान न्यूनतम तीन माह के भीतर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे शरीर मे नवीन रक्त का संचार तो होता है साथ ही मरीज को नवीन जीवन भी मिलता है। शिविर में सैकड़ो मरीजो ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया। डा- राहुल किशोर ने बताया कि शिविर मे पहुॅचे मरीजो का हड्डी एवं जोड़ रोग, हेपेटाइटिस रोग से बचने के लिए टीकाकरण कर आवश्यक परामर्श दिया। किशोर अस्पताल द्वारा हर वर्ष वर्ल्ड हेपेटाईटिस डे पर शिविर के माध्यम से लोगो को पीलिया, काला पीलिया एवं हेपेटाईटिस सी आदि बीमारियों की जानकारी देकर जागरुक किया जाता है। इस मौके पर डा-बृज किशोर, सीता किशोर, गोपेश पंत, कमल खुराना, अंकुर पपनेजा, डा- मृदुला किशोर, डा- राहुल किशोर, ठाकुर संजीव सिंह, कमलेश कुमार दूबे, लाला यादव, शरद यादव, डा- मंयक सक्सेना, रवि रावत, किशन लाल, राकेश अरोरा,हेमंत भट्ट, राजपाल, सीमा रानी, भगवती, ममता आर्या आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.