गेहूं की ट्रैक्टर ट्राली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा
नानकमत्ता। बीती रात्रि फ्लोर मिल से गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली चोरी करते हुए चार आरोपियों को मिल स्वामी उनके कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि ग्राम पचपेड़ा भट्टा बाला जी रोलर फ्लोर मिल में काम करने वाले कर्मचारी नगर के दहला निवासी मुकेश रस्तोगी पुत्र शांति स्वरूप रस्तोगी, ग्राम ध्यानपुर जीवन राणा पुत्र भगवान सिंह, अरविंद राणा पुत्र परमेश्वरी सिंह, ग्राम बिडौरा मंझोला निवासी प्रकाश चंद जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी, मिल के गोदाम से गेहूं की 25 बोरिया चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली में रखकर ले जा रहे थे। इसकी भनक मिल में काम करने वाले ओर कर्मचारियों को लग गई। ओर इसकी सूचना मिल स्वामी जय प्रकाश अग्रवाल को दी। ट्रैक्टर ट्राली से गेहूं की 25 बोरियां चोरी कर ले जाते समय मिल स्वामी कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।ओर इसकी सूचना थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव को दी। थानाध्यक्ष गश्त कर रहे थे और घटनास्थल पर पहुंचकर चारों आरोपियों को हिरासत में ले कर थाने ले आई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली, गेहूं की 25 बोरियों को भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने कहा है कि अपराध करने वाले किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर जेल के सलाखों में भेजा जाएगा। मिल स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 380 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, एसआई शंकर बिष्ट, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, प्रकाश आर्य दिनेश तिवारी, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।