स्टाप डायरिया इनिशिएटिव जनजागरुकता अभियान चलाया
किच्छा। सेव द चिल्ड्रन संस्था के सहयोग से इम्पार्ट संस्था के बैनर तले आयोजित स्टाप डायरिया इनिसिएटिव जनजागरुकता अभियान संस्था द्वारा चलाया गया। इस दौरान जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए संस्था संरक्षिका इन्द्रा मिश्रा ने बताया कि रथ विकास खण्ड सितारगंज के ग्राम पंचायतो मे जनजातिय समुदाय के मध्य पहुॅचकर डायरिया से बचने तथा डायरिया होने पर ओआरएस/जिंक का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होने बताया कि रथ के माध्यम से ओआरएस/जिंक कार्नर, दीवार लेखन के साथ-साथ ब्लाक तथा जिलस्तरीय अधिकारियो के साथ बैठको के आयोजन कर ग्रामीणो को जागरुक किया जायेगा। उन्होने बताया जागरुकता रथ विकास खण्ड मे एक सप्ताह भ्रमण करेगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र भूषण उपाध्याय, श्याम नारायण दूबे, कृष्ण कुमार मोर्या, विनय प्रताप सिंह, राजीव तिवारी, चन्द्रतेज सिंह, जगदीश सिंह राना, हीरा पथ, अनूप गंगवार, आलोक कुमार, इम्तयाज हुसैन, फरहान खां, किशोर जोशी, राजकुमार, तेज बहादुर आदि थे।