प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों का सीएम धामी ने किया शिलान्यास

0

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों का शिलान्यास किया। सीएम धामी का विशेष हेली कॉप्टर सुबह निर्धारित समय पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर उतरा। यहां स्वागत के लिए पहले से मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज पहुंचा जहां प्रेक्षागृह के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे भवनों का विधिवत शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में विकास का पहिया तेजी से गतिमान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम कल्याणकारी योजनाएं धरातल तक पहुंच चुकी है जिसका लोग लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी जनहित से जुड़ी योजनाओं को जमीन तक लाने की कवायद तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीबों का अपना घर का सपना पूरा हो रहा है। उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब गरीब को घर मिलता है तो उसके जीवन में स्थिरता आती है और वो अपने जीवन को सुरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के सशक्तिकरण और अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है इसके अंतर्गत लगभग आठ हजार परिवारों को अपना घर मिलेगा उनके लिए यह समृद्धि का नया अवसर होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज देश में तीन करोड़ से अधिक मकान बनाये जा चुके हैं। आज भाजपा की सरकार ने देश में विकास की नई परिभाषा लिखने का काम किया है। जहां भी भाजपा की सरकारें वहां विकास स्पष्ट दिखाई देगा। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आज उत्तराखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। हमारी अपेक्षा से अधिक प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड के विकास की सोच रखते हैं। निरंतर विकास पर फोकस किया जा रहा है। अगले पांच वर्षों के भीतर पांच नये शहर विकसित किये जायेंगे। दिल्ली से नैनीताल की कनेक्विटी को बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। इसके लिए सभी को जीतोड़ मेहनत करनी होगी। विकल्प रहित संकल्प को मिलजुलकर पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पेपर मिल रामनगर रोड से सेठी पेट्रोल पम्प तक सड़क का सुधारीकरण के निर्देश मंच से ही अधिकारियों को दिये साथ ही उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में इसे बाईपास के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने काशीपुर में जलभराव से निजात दिलाने के लिए योजना बनाने और गिरी ताल को विकसित करने के लिए भी योजना बनाने की घोषणा की। समारोह को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्टð, उत्तराखंड के शहरी आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा नेता आशीष गुप्ता, खिलेंद्र चौधरी, विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा भाजपा नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता व शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
मां मनसा देवी के स्वर्ण महोत्सव में भी शामिल हुए सीएम
काशीपुर। मां मनसा देवी की शोभा यात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्वर्ण महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग करते हुए मां मनसा देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का श्रीगणेश किया। बता दें कि मां मनसा देवी की ऐतिहासिक शोभायात्रा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा अष्टमी के मौके पर अपराहन बाद नगर मंदिर से पूरे सज धज के साथ निकाली जाएगी। मां मनसा देवी की शोभायात्रा के स्वागत के लिए मार्ग में दर्जनों स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.