एंटी करप्शन फोर्स युवा मोर्चा ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
हल्द्वानी,28 जुलाई। शहर की जनसमस्याओं के निदान की मांग को लेकर नेशनल हृयूमन राइट एण्ड एंटी करप्शन फोर्स युवा मोर्चा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगायी जायें, जिन स्थानों पर शौचालय नहीं हैं वहां स्थान चिन्हित कर ई-टॉयलेट लगाने की व्यवस्था की जाये, बरसात के मौसम में विभिन्न स्थानों पर जलभराव हो जाता है ऐसे में कोर्ट परिसर के समीप नहर की दीवार को ऊंचा कर कवरिंग की जाये, नगर में आपराधिक वारदातों का इजाफा हो रहा है, शहर में घूम रहे ठेले, फड़ों, मजदूरों, घरों में साधुओं और मौलवियों का रूप धरकर घूम रहे लोगों का सत्यापन कराया जाये, मुख्य स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जायें। ज्ञापन देने वालों में शारिक खान, लक्ष्मी नारायण, पंकज चौहान, अशोक कश्यप, प्रमोद अग्निहोत्री, दौलत सिंह सैनी, पंकज अग्रवाल, नासिर अली, पूनम बिष्ट, आरिज खान, दीप्ति तिवारी, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।