16 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार,टीम को दस हजार रूपये ईनाम
रूद्रपुर । ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम कीमत 16 लाख से अधिक बतायी जा रही है। एसएसपी ने पकड़ने वाली टीम को दस हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। वरिष्ठ एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मोदी मैदान के पास से प्रताप सिंह यादव पुत्र हरिद्वारी सिंह निवासी ग्राम कतरोली बुजुर्ग पोस्ट बड़ागांव तहसील आंवला थाना आंवला जिला बरेली हाल निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर गुप्ता पानी वाली गली ट्रांजिट कैंप के कब्जे से पिठ्ठु बैग के अंदर से 1 किलो 404 ग्राम अवैध अफीम एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एक मोबाइल व अवैध अफीम बेचकर अर्जित किए 20,020 रुपए बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त प्रताप सिंह यादव ने बताया कि पिंटू नाम का व्यक्ति जो झारखंड का रहने वाला है कम दामों में अफीम झारखंड से लाकर उसे देता है और रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में वह 5000 से 6000 रुपया प्रति 10 ग्राम में बेचता है। बरामद अफीम की कीमत 16 से 18 लाख रूपये आंकी गयी है। एसएसपी ने पकड़ने वाली टीम को दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम मे ं प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा, कांस्टेबल पंकज सजवान, कांस्टेबल दिनेश चन्द्र, राकेश खेतवाल, विजय गोस्वामी, संतोष असवाल आदि शामिल थे।