दबिश के दौरान महिलाओं से अभद्रता और हाथापाई करने का आरोप
रूद्रपुर। गूलरभोज क्षेत्र में दबिश देने गये गदरपुर थानाध्यक्ष पर महिलाओं के साथ अभद्रता और हाथापाई करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आज इस मामले में एसएसपी का घेराव करते हुये थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब दो बजे गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पाण्डे अपनी टीम के साथ गूलरभोज के ग्राम कोपा में वाहन चोरी के एक मामले में दबिश देते हुये एक युवक को उठा लिया। बताया जाता है कि पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर रही महिलाओं और ग्रामीणों के साथ पुलिस ने मारपीट कर दी। पुलिस पर अभद्रता करने का भी आरोप है। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी का घेराव करते हुये थानाध्यक्ष और पुलिस के कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष की इस तानाशाही के खिलाफ ग्रामीणों मे तीव्र रोष है। उनका कहना था कि थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता की। बिना किसी ठोस सबूत और कानूनी कार्रवाई किये बगैर रात करीब 2 बजे घर में घुस गये। इस पूरे मामले का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएसपी ने मामले को गंभीर मानते हुये इस पूरे मामले की सीओ से जांच कराते हुये दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। एसएसपी का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हो गये। घेराव करने वालों में नगर पंचायत की अध्यक्षा के पति तरूण दूबे, पूर्व विधायक प्रेमानन्द महाजन, लियाकत खान, मनोज, रियाजुद्दीन, पप्पू, नवाब,इशरत, रिहाना,जरीना, मुन्नी, शानू, नवाब आदि शामिल थे।