नालों की सफाई के लिए सौंपा ज्ञापन
सितारगंज। नगर के नालों की सफाई कराने की मांग को लेकर वार्ड 5 के वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौप कर नालो की सफाई कराने की मांग की। शनिवार को दोपहर वार्ड संख्या 5 के तमाम लोग समाजसेवी रवि रस्तोगी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जीआईसी परिसर में स्थित मंदिर और बाहर नगर पालिका परिषद द्वारा लगवाए गए प्याऊ के पास जलभराव होने पर नाराजगी जताई और नाले की तत्काल सफाई करवाने की मांग करते हुए एसडीएम निर्मला बिष्ट को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते शिक्षक कॉलोनी के पास सिडकुल मार्ग का नाला गंदगी से पटा पड़ा है। बरसात होने पर उसका गंदा पानी शिक्षक कालोनी व जीआईसी परिसर में स्थित प्राचीन भूमिया देवी मंदिर के ईद-गिर्द और बाहर नागरिकों के पानी पीने के लिए नगर पालिका द्वारा लगाए गए प्याऊ के पास जमा हो रहा है। जिसकी वजह से जहां एक तरफ पूजा पाठ करने वालों को मंदिर जाने में दिक्कत हो रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों को प्याऊ के पास तक जाने में भी कीचड से होकर गुजरना पड़ रहा है। नागरिकों ने इस समस्या के समाधान के लिए जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कराने की मांग की। इस दौरान रवि रस्तोगी ने कहा कि इस को लेकर पूर्व में भी वार्डवासियों द्वारा अधिशासी अधिकारी शेऽर चंद्र जोशी को ज्ञापन दिया गया था। मगर उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही। कहा कि जेसीबी से नाले की सफाई न कराए जाने की वजह से गंदगी से पटे नाले से सांप और कीड़े भी निकल रहे हैं। वार्ड की गलियों की नालियों का भी हाल बेहद ऽराब है। नालियां गदंगी से पटी पड़ी है। बरसात हाने पर नालियों में घुमने वाले सांप लोगो के घरों में घुस रहे है जिससे लोगो की जान को भी ऽतरा बना हुआ हैं। इस पर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने तत्काल कार्रवाही कर नाले की सफाई कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अनिल रस्तोगी, दीपक पांडे, दिनेष भट्, विकास आर्य, अनवार सुहैल, शिवम श्रीवास्तव, आनंद सिंह, शिवम सिंह, संजीव, विशाल, हरिओम रस्तोगी आदि थे।