लव जिहादः फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाने वाला दानिश गिरफ्तार

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पुलिस ने लव जेहाद के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दानिश उर्फ दीपक पुत्र नन्ने सकैनिया शिव मंदिर कालोनी थाना गदरपुर में निवास कर रहा है। 16 वर्ष पूर्व ग्राम सवाई की मण्डी स्वार जिला रामपुर से आकर सकैनिया शिव मंदिर कालोनी गदरपुर में बस गये थे, और यहां पर आकर टैक्सी स्टैण्ड मे किराये पर टैक्सी चलाया करता था तथा इसके माता पिता फल सब्जी की ठेली लगाकर फल बेचने का कार्य किया करते थे । उन्होंने बताया वर्ष 2017 में एक महिला से इसकी जान पहचान हुई ंदानिश ने उसे अपना नाम दानिश के बजाय दीपक बताया तथा खुद को अविवाहित होना बताया। महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली । धीरे-धीरे दोस्ती के नाम पर उस महिला जो एक गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करती है से बहाने बनाकर प्रत्येक माह पैसे की मांग करनें लगा तथा दीपक नाम की फेसबुक आईडी बनाकर महिला से अश्लील बाते तथा अश्लील फोटो भी भेजता रहा । साथ ही उसको ब्लैक मेल करता रहा । जब महिला को दानिश की असलियत पता लगी तो उसने थाना गदरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया। दानिश की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष गदरपुर के नैत्तृव मे पुलिस टीम का गठन किया गया । जिसने दानिश को थाना कस्बा गदरपुर से गिरफ्तार किर लिया। पूछताछ में दानिश ने बताया कि महिला गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करती थी। जहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई जिसके माध्यम से उसने महिला का मोबाईल नम्बर लिया और दीपक नाम से दूसरी फेसबुक आईडी बनाकर अपना नाम दीपक बताकर व पारले कम्पनी में नौकरी करना बताकर बाते करने लगा । खुद को हिन्दू बनकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया,। उसे शादी की बात कहकर कई बार होटल में ले गया वहां उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाये गये और उसको ब्लैकमेल करके उससे पैसे लेता रहा। उसके द्वारा पैसे न देने पर उसकी ससुराल में जाकर रिश्ता तोडने की धमकी भी दी थी। गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ओमप्रकाश, उ0नि0 कुसुम रावत, कानि0 मोहन बोरा व जानकी बुढ़लाकोटी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.