वन विभाग द्वारा लगाए कैमरे में तेंदुआ कैद
अलर्ट की अपील, पिंजरा लगाने की मांग, बंद फैक्ट्री में ही बना रखा है सुरक्षित ठिकाना
सुल्तानपुर पट्टी। ग्राम पिपलिया क्षेत्र में दो महीनों से घूम रहे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने 5 सितंबर को एक फेक्ट्री में कैमरे लगाए थे। तीन दिन पूर्व रात को कैमरे में तेंदुआ दिखाई दिया । वनविभाग टीम ने ग्रामीणों को तेंदुए को कैमरे में कैद होने की सूचना दी । और सावधान रहने को कहा आक्रोशित ग्रामीणों ने वनविभाग अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द ही पिंजरा लगाकर तेंदुआ को पकड़ने की मांग की। बता दे कि तीन दिन पूर्व कैमरे में कैद हुए तेंदुए की सूचना से ग्रामीणों में डर बना हुआ है । वनविभाग की लचर कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने वनविभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की । बताया गया कि ग्राम पिपलिया क्षेत्र में लगभग दो महीनों से एक तेंदुआ घूम रहा है । आगनवाड़ी केंद्र व ई -पंचायत सेवा केंद्र के समीप बंद फैक्ट्री में कुछ समय से उसने अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है । ग्रामीणों की शिकायत पर वनविभाग के दरोगा शैलेंद्र चौहान ने टीम के साथ फेक्ट्री में 5 सितंबर को कैमरे लगाए थे । तीन दिन पूर्व तेंदुआ कैमरे में दिखाई दिया । वन अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना ग्रामीणों को दी । ग्रामीणों ने बीते सोमवार को तेंदुए को पकड़ने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पिंजरा लगाने की भी मांग की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने वन अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन की धमकी दी। वनविभाग के दरोगा शालेंद्र चौहान ने बताया कि दो दिन पूर्व तेंदुआ कैमरे में दिखाई दिया । ग्रामीणों की शिकायत पर तेंदुए को पकड़ने के लिए कागजी कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का आश्वासन दिया ।