अवैध चरस की बड़ी खेप के साथ नशे का सौदागर दबोचा
एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार बतौर पुरस्कार की घोषणा
काशीपुर। मुरादाबाद से अवैध चरस की बड़ी खेप लेकर यहां खपत के इरादे से आए एक नशे के सौदागर को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 998 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ सदन तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक कपिल कंबोज हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे इसी दौरान पुलिस टीम में मानपुर रोड पर हाइडिल के पास से संदिग्ध हालत में चहलकदमी करते एक युवक को शक के आधार पर धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े युवक ने अपना नाम ग्राम अक्का पाण्डे भोजपुर मुढापाण्डे जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सोनू कुमार पुत्र लल्लू सिंह ने बताया। तलाशी में उसके कब्जे से पुलिस को 998 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 हजार से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है। अवैध चरस की बरामदगी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपये (5,000/) रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की गयी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के अलावा उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा कांस्टेबल हेमचंद्र सुरेंद्र सिंह तथा मनोहर लाल शामिल रहे।