अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने किया धरना प्रदर्शन

0

रूद्रपुर। उत्तराखण्ड अधिकारी, कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गाँधी पार्क में विभिन्न विभागों के संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्मिकों के साथ 20 सूत्रीय मांगों सहित डाउन ग्रेड वेतन के राज्य सरकार के निर्णय के विरू( धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने कहा कि राज्य सरकार के कार्मिकों की मांगो पर जल्द कार्यवाही नही की गयी तो 27 सितम्बर को प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद स्तरीय चेतना रैली निकाली जायेगी। उसके उपरान्त भी कार्मिकों की मांगो पर कोई कार्यवाही नही होने पर 7अक्टूबर को देहरादून में परेड ग्राउण्ड से सचिवालय तक प्रदेश स्तरीय गर्जना रैली आयोजित की जायेगी। धरना स्थल पर आयोजित सभा में समस्त संगठनों के पदाधिकारियों तथा सदस्यों से एकजुट रहने का आ“वान किया गया। धराना कार्यक्रम में मिनिस्ट्रियल फेडरेशन, उत्तराखण्ड डिप्लोमा महासंघ, राजकीय वाहन चालक संघ, वैयत्तिफक अधिकारी संघ, चतुर्थ वर्गीय महासंघ, निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, इंजीनियरिंग सर्विसेज ड्राईग फैडरेशन, उत्तराखण्ड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, गन्ना विभाग संघ, उद्यान विभाग तकनीकी कर्मचारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ अमीन संग्रह संघ आदि कार्मिक संघों ने प्रतिभाग कर अपने अपने विचार रखें गये। धरना प्रदर्शन में प्रदीप जोशी, रविन्द्र कुमार, योगेश पाण्डे, श्रीमती सुषमा सिंह, पवन कुमार, श्रीमती कमलेश राणा, बीúएनú बेलवाल, त्रिलोक सिंह, अजय कुमार, नितेश शर्मा, प्रताप सिंह कैडा, सुरेन्द्र सिंह डंगवाल, अजय टम्टा,जगदीश सिंह, भगवती पाठक, महेश आर्या, अमरदीप सिंह, जगदीश काण्डपाल, राम जिया
वन पवन कुमार, रविन्द्रजीत सिंह, दान सिंह जग्गी, मोहन सिंह राठौर, एच एस मेहरा, लक्षम सिंह, बिज्जू, भुवन जोशी, गहतोड़ी आदि कर्मचारी नेताओ सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.