करंट से हाथी की मौत,मत्स्य विभाग के तालाब में मिला शव

0

पंतनगर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टेडरेंज क्षेत्र के अंतर्गत पन्तनगर विश्व विद्यालय परिषर के मत्स्य विभाग के तालाब में एक 12 वर्षीय नर हाथी का शव मिलने से हडकंम्प मच गया। आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई। जैसे ही वन विभाग को हाथी की मौत की सूचना मिली तो वह विभाग के कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हाथी के शव को तालाब से बाहर निकाला। वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक शायद यह घटना लगभग 2 बजे रात की है। जब हाथी इस ओर से गुजर रहा होगा तो संभवतया विद्युत विभाग की लाइन नीचे होने के कारण हाथी को करंट लग गया जिसके बाद नर हाथी तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि टाडा रेंज में दिसम्बर 2017 से जुलाई 2018 तक 5 हाथियों की मौत हो चुकी है। दिसम्बर 2017 में टीडीसी से सटे रेलवे ट्रेक में दो हाथियों की टकराने के बाद मौत के मुंह में चले गए थे। मार्च 2018 में लालकुंआ टू बरेली लाइन में ट्रेन से टकराने के बाद हाथी की मौत हुई थी, जब कि मई 2018 में उसी ट्रेन की लाइन में एक मादा हाथी की मौत हुई थी। अब पन्तनगर में करंट लगने से एक नर हाथी की मौत ने वन विभाग की रात्रि गश्त की पोल ऽोल कर रऽ दी है। इधर वन विभाग के रेंजर ने बताया कि हाथी की उम्र लगभग 12 साल है और प्रथम दृष्टया करंट लगने से हाथी की मौत हुई है। कहा कि शव पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा तभी हाथी की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.