चंपावत में प्राइमरी स्कूल के बाथरूम की छत गिरने से बच्ची की मौत, दो घायल

0

मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश
चंपावत। पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत गिरने से एक छात्रा की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे घायल हो गये। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के मौनकाण्डे स्थित प्राइमरी स्कूल में छत गिरने से हुई छात्र की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ ही मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर जरूरत अनुसार मरम्मत के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह पाटी मोन कांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत गिरने से कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची हेमा की मौत होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। वहीं दो बच्चे भी घायल हो गये। हादसे की खबर सुनकर स्कूल पहुंचे अभिभावकों में गुस्सा है। बच्ची का शव देख मृतका हेमा की मां बेसुध हो गई। वह एक टक लगाकर मासूम बच्ची की लाश देखती रही। घटना से प्रशासन में भी हड़कम्प मचा हुआ है। घटना से अभिभावकों में आक्रोश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.