प्रशासन ने ली राहत की सांस : चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल ने डीएम को फोन पर बताया स्वास्थ्य कारणों से हिमाचल गये थे

0

 

चंपावत । दो दिन से लापता चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल की लोकेशन हिमाचल में मिली है। उन्होंने डीएम को फोन कर कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते चले गए थे। जल्द वापस लौट आएंगे। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने इसकी पुष्टि की है।एसडीएम के सकुशल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। एसडीएम अनिल रविवार को डिप्टेश्वर मंदिर के पास किराना की दुकान पर सामान लेने के आए थे, लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चला था। दोपहर दो बजे उनकी अंतिम लोकेशन चंपावत में मिली थी। एसडीएम के अचानक लापता होने के बाद तरह तरह के कयास लगाये जा रहे थे। चिंता इसलिए भी बढ़ गयी थी क्यों कि एसडीएम ने शनिवार को अपने सभी स्टॉफ को छुट्टी दे दी थी और उनसे कहा था कि जब कॉल करूंगा तब आना। सोमवार को कार्यालय खुलने पर जब कुक उनके आवास पर पहुंचा तो गेट बंद था। कमरे में उन्होंने सरकारी मोबाइल फोन को जमा करने की बात लिख कर पत्र कमरे में छोडा था। सोमवार को जब डीएम समीक्षा बैठक ले रहे थे, तो एसडीएम अनुपस्थित रहे। पता लगाने पर इस बात का पता चला कि एसडीएम लापता हैं। एसडीएम की तलाश में चम्पावत जिले की पूरी पुलिस फोर्स जुटी हुई है। एसडीएम अपने कमरे से कब और किस ओर निकले इस बात की जानकारी हासिल करने को सीसीटीवी फुटेल खंगाले गये। पुलिस व डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने किराना की दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। सर्विलांस के जरिये भी उनकी लोकेशन टेªस करने के प्रयास किये गये। एसडीएम के लापता होने की खबर आग की तहर फैल गई थी। इस घटना से प्रशासन में हडकंप मचा था। मंगलवार को एसडीएम की लोकेशन हिमांचल में मिली। एसडीएम ने खुद डीएम को फोन कर बताया कि वह ईलाज के लिए आये हैं। एसडीएम का पता चलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एसडीएम का फोन आया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से परेशान होकर यहां से जाने की बात की है। वह जल्द वापस लौटेंगे। वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने भी बताया कि एसडीएम से उनकी बात हुई है। उन्होंने एक दो दिन में वापस आने के लिए कहा है। स्वास्थ्य खराब होने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.