बेटियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ें:जसोदा बेन

0

रुद्रपुर,28 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदा बेन गतरात्रि भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के कार्यक्रम में वार्ड नं- 4 रम्पुरा के सरस्वती विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय पहुंची। जसोदा बेन के वहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी की धर्मपत्नी व समाजसेवी जसोदा बेन ने कहा कि यदि समाज में बेटी नहीं होगी तो समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा कर रहे हैं और वह समाज की सेवा कर रही हैं। उनहोंने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाया जाये, उनको बोझ न समझें बल्कि बेहतर शिक्षा देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ें ताकि वह समाज में सिर उठाकर चल सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कमजोर नहीं बनना है और समाज के साथ मजबूती के साथ खड़ा होना है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे मादक पदार्थों से तौबा करें क्योंकि युवा देश का भविष्य हैं और नशा मुक्त समाज के निर्माण में वह अपना अहम योगदान दें। जसोदा बेन ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है और वह पहली बार इस पावन धरती पर आयी हैं जिसका उन्हें सुखद अहसास हो रहा है। जसोदा बेन प्रदेश अध्यक्ष ललितराठौर के ि नवास स्थान पहुंचीं और उनसे भी चर्चा की। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं और उनकी कन्याओं को भी सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व मेयर सोनी केाली, रौनक वाणी, गुडिया, वंशिका, योगिता, निष्ठा, दिशा, गंगा, भाविका, गौरी, एंजल, सुमन, साक्षी, सांची, अर्षिता आदि तमाम भाजपाई कार्यकर्ता मौजूद थे। जसोदा बेन के साथ उनके भाई अशोक, यशोदा बेन, कृष्णा मोदी, नानकचंद राठौर, रजनी राठौर भी थे। कार्यक्रम में दिनेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, जमुना प्रसाद साहू, रामवीर, जगदीश, टीकाराम, दयानाथ गुप्ता, लालू गुप्ता, नीलम,सुनीता, नरेंद्र राठौर, रचना,पप्पू राठौर, डा- जसवंत, मोतीराम, नेकपाल, छेदालाल, शेर सिंह, किरन, नुक्ता
प्रसाद, किरन, भोलानाथ आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.